नई दिल्ली, जून 23 -- टेक कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo X200 FE को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम डिवाइस है जो दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आता है। माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। Digit की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 FE भारत में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच मार्केट का हिस्सा बन सकता है। नए स्मार्टफोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2640x1216 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 460 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है, जिससे यूजर्स को स्मूद और शार्प व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। डिवाइस का डिजाइन भी खास है, जिसमें ग्लास बैक है और इसका वजन केवल 186 ग्राम है। यह फोन चार कलर्स- मॉडर्न ब्लू, लाइट हनी येलो, फैशन पिंक और मिनिमलिस्ट ब्लैक में उपलब्ध होगा। य...