नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- OPPO तेजी से अपने स्मार्टफोन फोलियो का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने अब अपने OPPO A6 लाइनअप में एक सातवां मेंबर पेश किया है, जिसका नाम A6t Pro है। "Pro" ब्रांडिंग के बावजूद, यह अभी भी एक लो टू मिड रेंज फोन है जो स्नैपड्रैगन 685 चिप से लैस है। इसके अलावा, फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी भी है। कंपनी ने इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। चलिए एक नजर डालते हैं ओप्पो के नए फोन में क्या-क्या खास मिलता है और कितनी है इसकी कीमत...OPPO A6t Pro की खासियत गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन 1520x720 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली 6.75-इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 800 निट्स की मैक्सिमम ग्लोबल ब्राइटनेस और 1125 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल क...