नई दिल्ली, फरवरी 22 -- itel A95 5G Smartphone: अपने किफायती स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड आईटेल अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हम बात कर रहे हैं itel A95 5G की। इस फोन को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। साथ ही, लिस्टिंग के जरिए इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि फोन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैं...सामने आई itel A95 5G की डिटेल्स दटेकआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईटेल A95 5G स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर 'A671N' है, गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर दिखाई दिया है। लिस्टिंग से इसके कुछ खास फीचर्स का भी पता चला है, जैसे कि इसमें 4GB रैम, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, म...