नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारतीय मोबाइल ब्रांड Lava ने इस साल की Amazon Prime Day Sale में अपने यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। यह सेल 12 से 14 जुलाई तक चलने वाली है, लेकिन Lava ने आज दो दिन पहले से ही यानी 10 जुलाई से अपने ग्राहकों को 6000 रुपये तक का डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। इस सेल में Lava के फ्लैगशिप से लेकर बजट स्मार्टफोन्स पर दमदार छूट दी जा रही है। चाहे आप 5G फोन की तलाश में हों या एक भरोसेमंद बजट डिवाइस की, Lava की यह सेल हर सेगमेंट के यूजर्स के लिए कुछ न कुछ जरूर लेकर आई है। इसके साथ ही ICICI और SBI बैंक के कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस जैसी सुविधाएं इस सेल को और भी आकर्षक बना रही हैं। अब जानते हैं सीरीज वाइज कौन-कौन से Lava स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। Lava Agni 3 Lava Agni 3 को बिना चार...