नई दिल्ली, मई 19 -- Xiaomi का नया फोन आया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम- Xiaomi CIVI 5 Pro है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार कंपनी इस फोन की कीमत का खुलासा 27 मई को करेगी। शाओमी का यह फोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। इसका मेन और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन का प्रोसेसर भी पावरफुल है। आइए डीटेल में जानते हैं शाओमी के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।शाओमी सिवी 5 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LTPS OLED माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1400 निट्स का है। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दिया ...