नई दिल्ली, जून 8 -- ऑनर मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Honor X6c है। इस फोन को कंपनी ऑनर X6b के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लॉन्च कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच इस अपकमिंग फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को YTECHB.com ने शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लीक रेंडर्स के अनुसार इस फोन का लुक पिछले साल लॉन्च हुए X6b से काफी मिलता-जुलता है।स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल फोन के बैक पैनल पर आपको जाना-पहचाना स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। साथ ही फोन में कंपनी X6b की तरह स्क्वेवर्ड-ऑफ एज ऑफर करने वाली है। फोन का फ्रंट डिजाइन थोड़ा अलग है। नए फोन में कंपनी वॉटरड्रॉप नॉच की जगह पंच-होल कैमरा ऑफर करने वाली है। X6c की खास बात है कि इसमें ...