नई दिल्ली, जनवरी 31 -- नथिंग ने हाल ही में अपकमिंग Nothing Phone 3a सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा की है। यह सीरीज 4 मार्च को मार्केट में आएगी, और इसके दो स्मार्टफोन: नथिंग फोन 3ए और नथिंग फोन 3ए प्लस के साथ आने की उम्मीद है। नथिंग ने नथिंग फोन 3ए सीरीज की घोषणा की है। टीज़र इमेज को देखकर ऐसा लग रहा है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। यहां जानिए Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro की कीमत, फीचर्स, डिज़ाइन से जुड़ी हर एक डिटेल: Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च टाइमलाइन काफी इंतजार के बाद अब आखिरकार कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि वह 4 मार्च को नथिंग फोन 3ए और फोन 3ए प्रो लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट ने फोन की उपलब्धता की भी पुष्टि कर दी है। फोन दोपहर 3.30 बजे पेश होगा। यह भी पढ़ें- 64000mAh बैटरी, 50MP OIS कैमरा, फास्टेस्ट प्रोसेसर iQOO Neo...