नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नथिंग के सब-ब्रैंड CMF ने अपना दूसरा स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप सहित कई अपग्रेड के साथ आया हैं। फोन का डिज़ाइन काफी पतला और यूनिक है। फोन ग्लास जैसी फिनिश और सैंडस्टोन बैक के सात आता है। यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में एक अनोखा ऑप्शन है, जो मॉड्यूलर डिज़ाइन, दमदार कैमरा सेटअप और AI-एनेबल सॉफ़्टवेयर के साथ आता है।​ जानिए CMF Phone 2 Pro की कीमत और फीचर्स: CMF Phone 2 Pro कीमत और उपलब्धता CMF Phone 2 Pro के बारे में दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है: CMF Phone 2 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले फोन का प्राइस 20,999 रुपये रखा गया है। CMF Phone 2 Pro, 5 मई से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। The...