नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Vivo का सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo T4X 5G की। लॉन्च से पहले, धीरे-धीरे फोन की डिटेल्स सामने आ रही हैं। फोन की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जहां कंपनी इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। लिस्टिंग में कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि फोन सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा। अब मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में फोन की डिटेल्स का खुलासा किया है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैंVivo T4X में मिलेगा दमदार कैमरा मायस्मार्टप्राइस के अनुसार, वीवो T4X में 50 मेगापिक्सेल का AI रियर कैमरा होगा और यह AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड जैसे कई AI फीचर को सपोर्ट करेगा। हालांकि, कंपनी कैमरे में कौन सा सेंसर देगी, इसके बारे...