एटा, फरवरी 14 -- प्रयागराज में लगे महाकुंभ में 508 यात्रियों को अलीगंज से निःशुल्क बस के माध्यम से रवाना किया गया। शुक्रवार को अलीगंज कस्बा में महाकुंभ जाने में असहाय लोगों के लिए महाकुंभ में स्नान के लिए निशुल्क बस भेजी गई हैं। महाकुंभ जाने के लिए 508 असहाय लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। शुक्रवार को महाकुंभ जाने के लिए दहेलिया पूठ स्थित शिव मंदिर से 9 बसें, छह चारपहिया वाहन में 508 लोगों को महाकुंभ स्नान करने के लिए भेजा गया है। इनमें दहेलिया पटमखेड़ा, अलीगंज, अमरोली रतनपुर, खानपुर के लोग शामिल रहे। बसों को विष्णु शर्मा एवं सत्य प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो दिन की यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता और बस सेवा की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान अशोक शर्मा, विशाल शर्मा, अनुज शर्मा, सुश...