लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। रविवार को जिले में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शहर के 7 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। प्रशासन की सख्ती और केंद्र व्यवस्थापकों की सजगता के चलते परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्वक रही। सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के बीच दोनों पालियों की परीक्षा निर्धारित समय पर सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 3235 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से प्रथम पाली में 2981 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 254 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 2983 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 252 अनुपस्थित पाए गए। आश्चर्य की बात यह रही कि प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे दो परीक्षार्थी द्वितीय पाली में परीक्षा देते मिले। परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन, रेटिना स्कैनिंग और सीसीटीवी निगरान...