पाकुड़, जुलाई 29 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सदर प्रखंड अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में पीएम जनमन आवास योजना के लाभुकों को उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया एवं मुखिया झरना मरांडी ने संयुक्त रूप से लाभुक के नवनिर्मित पीएम जनमन आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया। लाभुक ने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया। कहा कि हमलोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं था। कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर करते थे। सरकार के मदद से आज हमलोगों के पास पक्का का मकान बन गया। इसके पश्चात उपायुक्त व उप विकास आयुक्त एवं बीडीओ सहित अन्य ने पौधारोपण किया। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस योजन...