नई दिल्ली, फरवरी 7 -- भारती एयरटेल (Bharti Airtel) आज बाजार के नकारात्मक रुख में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 505 प्रतिशत का इजाफा हुआ। दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट 14781 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही मेंटेलीकॉम कंपनी का 2442 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 45129 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का रेवन्यू भी अनुमान से अधिक रहा है। जिसकी वजह से निवेशक उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें, एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) 245 रुपये रहा है। एक साल पहले 208 रुपये प्रति शेयर रहा था।एयरटेल के शेयरों में उछाल आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी ...