बिजनौर, नवम्बर 8 -- वेव गु्रप की बिजनौर चीनी मिल ने किसानों का 5009 गन्ना रिजेक्ट बताकर खरीदने से इंकार किया तो गुस्साएं किसानों ने चीनी मिल को बंद कराकर धरना दे दिया। करीब तीन घंटे चीनी मिल बंद रही और किसान जोरदार प्रदर्शन करते रहे। बाद में किसानों का गन्ना तुलने की सहमति बनने पर चीनी मिल में तौल शुरू हुई और किसानों ने धरना समाप्त किया। बिजनौर शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना 5009 रिजेक्ट बता दिया गया और मिल अधिकारियों ने गन्ना तोलने से मना कर दिया। जिस पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी इकट्ठा हो गए और मिल प्रबंधन से बातचीत की। चीनी मिल के अधिकारी गन्ना प्रजाति 5009 को लेने से मना करते रहे। जिसे लेकर किसानों और चीनी मिल अधिकारियों में नोंकझोंक हुई। गुस्साएं किसानों ने चीनी मिल बंद करा दी और तौल बंद होने पर चीनी मिल में धरने पर बैठ गए। ...