नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- सोलर एनर्जी कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर 4 साल से कम में 5000% से अधिक उछल चुके हैं। कंपनी को अब रेलवे से सोलर प्रोजेक्ट मिला है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर को वाल्टेयर डिवीजन, ईस्ट कोस्ट रेलवे से 4.1 मेगावॉट का ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 15.8 करोड़ रुपये है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर, वाल्टेयर डिवीजन में कई साइट्स पर अलग-अलग कैपेसिटी के रूफटॉप ऑन-ग्रिड सोलर फोटोवॉल्टिक प्लांट्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करेगी। 5000% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरसर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर पिछले चार साल से भी कम में 5052% उछल गए हैं। सोलर पावर कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2021 को 2.52 रुपये पर थे। मल्टीबै...