काराकस, अक्टूबर 23 -- अमेरिका और वेनेजुएला के बीच इन दिनों तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने अमेरिका को सख्त चेतावनी जारी करते हुए दावा किया है कि उनके देश में रूस निर्मित 5000 से अधिक वायु रक्षा मिसाइलें स्थापित कर दी गई हैं। ये मिसाइलें विशेष रूप से संवेदनशील हवाई क्षेत्रों में लगाई गई हैं। मादुरो का यह बयान तब आया है जब अमेरिका कैरिबियन इलाके में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि ड्रग तस्करी रोकने के अभियान के तहत वे वेनेजुएला के अंदर सैन्य हस्तक्षेप पर विचार कर रहे हैं, साथ ही वाशिंगटन के लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी वाले मादुरो को कमजोर करने की व्यापक रणनीति पर भी काम कर रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला टेलीविजन (वी...