नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- OnePlus Buds Pro 3 Amazon sale deal: वनप्लस के अब तक के सबसे बेहतरीन ईयरबड्स, वनप्लस बड्स प्रो 3, इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। दरअसल, Amazon Great Indian Festival Sale में यह ईयरबड्स भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। इन्हें डायनाडियो द्वारा फाइन-ट्यून किया गया है। लॉन्च के समय, वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपये थी। लेकिन अब यह हजारों रुपये सस्ते मिल रहे हैं, औक बैंक ऑफर का लाभ लेकर इनकी कीमत को और कम किया जा सकता है।इतना सस्ता मिल रहा OnePlus Buds Pro 3 अमेजन सेल में वनप्लस बड्स प्रो 3 ईयरबड्स फिलहाल 8,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन इस पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। बैंक डिस्काउंट 10% का है, जिससे कीमत 899 रुपये और कम हो जाएगी। इस तरह, वनप्लस बड्स प्रो 3 की प्रभावी कीमत 7,099 रुपये हो जा...