प्रमुख संवाददाता, जून 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तुर्की थाने के गोरिहारी गांव में शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे सेवानिवृत्त फौजी हरेंद्र सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से बेटा शशिरंजन उर्फ गोलू कुमार (28) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हरेंद्र थाना पहुंचकर थानेदार प्रमोद कुमार के सामने हथियार सरेंडर कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी दी। मामले को लेकर गोलू की पत्नी मनीता कुमारी के बयान पर प्राथमिकी की दर्ज की गई है, जिसमें हरेंद्र सिंह को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गोलू शुक्रवार की देर रात गांव से भोज खाकर लौटा था। यह भी पढ़ें- मेरे प्यारे मम्मी-पापा.. परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का भावुक संदेश शाम से ही साढ़...