नई दिल्ली, जून 23 -- महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को 5000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर सोमवार को तेजी के साथ 5052.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले 4 महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) की स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) टेक्नोलॉजी हासिल करने के लिए 511 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट जीता है। एग्रीमेंट के डीटेल्सएग्रीमेंट के तहत हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) स्वतंत्र रूप से SSLV रॉकेट्स बनाएगी और ऑपरेट करेगी। इसरो (ISRO) अगले दो साल में शुरुआती दो मिशन के लिए ट्रेनिंग और हैंडहोल्डिंग सपोर्ट उपलब्ध कराएगा। यह डिवेलपमेंट शुक्रवार को देश के स्पेस रेगुल...