बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता बबेरू और कमासिन ब्लॉक क्षेत्र के 15 से गांवों की लगभग 5000 बीघा कृषि भूमि में बारिश के दौरान जलभराव रहता है। जलनिकासी का प्रबंध न होने से किसान खेती नहीं कर पाते हैं। समस्या निस्तारण को जिपं अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिया, तब शुक्रवार को अफसर स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे। किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। बबेरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत अनवान, पून, परास, अरथरा, थरथूवा, मझिला, गुजेनी, भभुआ, मंथा और मिया बरौली, कमासिन ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुनहुली, भाटी, पखरौली, सतनयाव आदि गांवों में जल निकासी का प्रबंधन न होने से बारिश के दौरान करीब पांच हजार बीघा कृषि भूमि जलमग्न रहती है। किसान कोई फसल पैदा नहीं कर पाते। किसान लगभग पांच साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल न...