हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 18 -- बिहार के किशनगंज में डेढ़ लाख रुपये के आसान लोन का लालच देकर शुभारंभ कैपिटल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी वित्तीय संस्था (चिट फंड बैंक) द्वारा एक करोड़ से अधिक की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डेढ़-डेढ़ लाख रूपये लोन उपलब्ध कराने की बात कहकर इस तथाकथित चिट फंड बैंक ने करीब एक हजार लोगों से पांच-पांच हजार रुपये लेकर नकली बैंक खाता खुलवाया और फिर अचानक फरार हो गया। मंगलवार को ठगी उजागर होते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। बहादुरगंज-किशनगंज रोड पर पावर ग्रिड के सामने एक निजी मकान में यह चिट फंड संस्था किराए पर संचालित हो रहा था। बैंक के कर्मचारी घर-घर जाकर महिलाओं को 'आसान लोन' का लालच देते थे। शर्त यह रखी जाती थी कि लोन लेने से पहले पांच हजार रुपये जमा कर बैंक खाता खुलवाना होगा। भरोसे में...