निज संवाददाता, फरवरी 26 -- महिलाओं को लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिलाएं आक्रोशित हो उठीं। नाराज महिलाओं ने मंगलवार को रामपुर सलौना रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में तोड़फोड़ की और जिस भवन में फाइनेंस कंपनी का कार्यालय संचालित किया जा रहा है उसके मकान मालिक से भी बदसलूकी की। इस संबंध में पीड़ित महिला शोभा देवी सहित अन्य ने बताया कि अकहा, सिनुआरी और खगड़िया जिले के रानी शकरपुरा गांव में आकर ऋतंभरा फिनकोन प्राइवेट लिमिटेड के विशाल नाम के लड़के ने पहले स्वयं सहायता समूह का ग्रुप बनवाया। इसके बाद शनिवार को लोन पासबुक दिया गया। कहा गया कि ग्रुप की सभी महिलाओं को 40 से 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसके लिए 2000 से 5000 रुपए तक रुपए जमा कराया गया। शनिवार को उनलोगों ने जब पैसा जमा कर दिया तो कहा गया कि...