नई दिल्ली, फरवरी 13 -- दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जिला एंटी नारकोटिक्स टीम ने बीते माह कल्याण ज्वेलर्स और अन्य शोरूम में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों में भलस्वा डेयरी इलाके की गुरु नानक कॉलोनी निवासी सेंधमार शोएब उर्फ लल्ला, मदनगीर निवासी रिसीवर सुमित सोनी और तिगड़ी निवासी मानिक कदम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब करोड़ों रुपये के गहने बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि सुमित 2017 में मुंबई स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में काम करता था। पेशे से सुमित और मानिक कदम सुनार है। सुमित पर पहले से पांच और शोएब पर आठ मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सुमित ने बताया कि शोएब से 32 लाख में गहने खरीदने की बात तय हुई थी। 6.6 लाख रुपये का तत्काल भुगता...