नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में राहगीरों के लिए सड़क सबसे ज्यादा असुरक्षित मानी जाती है। दिल्ली में प्रत्येक वर्ष सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मारे जाने वाले लोग राहगीर ही होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण राहगीरों के लिए सुरक्षित फुटपाथ का उपलब्ध नहीं होना है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली में राहगीरों के लिए फुटपाथ उपलब्ध नहीं होने को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। इसके बाद कई जगहों पर फुटपाथ को खाली भी कराया गया था, लेकिन ऐसी जगहें जल्द ही दोबारा अतिक्रमण का शिकार हो जाती हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते कुछ वर्षों में औसतन सड़क हादसों में 1300-1500 लोगों की जान गई हैं। सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में लगभग 42 से 45 फीसदी राहगीर ही होते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सड़क हादसों में मरने वाले दुपहिया सवा...