पौड़ी, सितम्बर 8 -- स्वास्थ्य विभाग व जिला अंधता निवारण समिति पौड़ी की पहल पर 40 वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में 500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान के लिए आवेदन किया है। कार्यक्रम में आयोजित नेत्रदान को लेकर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले रैली निकाल जागरूकता संदेश दिया गया। सोमवार को नगर पालिका सभागार पौड़ी में आयोजित नेत्रदान पखवाड़े के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान महादान है। जिसको लेकर समाज में तेजी से जागरुकता बढ़ी है। एसीएमओ व समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. विनय कुमार त्यागी ने कहा कि नेत्रदान के प्रति भ्रांतियां तेजी से दूर हो रही हैं। उन्होंने युवाओं को इसका अग्रदूत बताया। समिति के अध्यक्ष व वरि...