बागेश्वर, नवम्बर 16 -- जिला अस्पताल में रविवार को निशुल्क सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें एसआरएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। 500 से अधिक मरीजों से शिविर का लाभ उठाया। श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के तत्वावधान में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी के सहयोग से जिला अस्प्ताल में सुबह दस बजे से शिविर हुआ। इसमें ईको, ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी समेत अन्य जांचें मुफ्त में की गई। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपेश अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. प्रवीण त्रिपाठी, पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षवर्धन आदि डॉक्टरों ने रोगियों की जांच की। सामान्य रोगियों को दवा आदि वितरण किया। गंभीर रोगियों को उचित इलाज कराने की सलाह दी। बेहतर जांच के लिए अपने इंस्टीट्यूट में...