शाहजहांपुर, मार्च 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में बिजली निगम ने बड़ा चेकिंग अभियान चलाते हुए बकायेदारों पर कार्रवाई की है। बिजली निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन करते हुए पर दिन ताबड़तोड़ कनेक्शन काटने की कार्रवाई चलती रही। बिजली निगम की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। विद्युत निगम के चेयरमैन द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान शाहजहांपुर जनपद में कम राजस्व वसूली पर नाराजगी जताते हुए बकायेदार उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने को कहा गया। जिसके बाद अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने सभी एसडीओ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। जिसके बाद एसडीओ ने उपखंड कार्यालय के सभी जेई को लगाकर क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू कराई। आवास विकास के बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र के सेहरामऊ दक्षिणी तथा कनेग क्षेत्र में तीन जेई के साथ कर्मचारियों की टीम को लगाकर बकायेदा...