लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने 500 से अधिक नामांकन वाले स्कूलों को विशेष सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय किया है। इसके तहत 500 या उससे अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को उनके पास उपलब्ध भूमि के आधार पर स्टाफ रूम, पुस्तकालय कक्ष, साहित्य, विज्ञान अथवा कला क्लब, बहुद्देशीय हॉल, डीएमडीएम शेड, आईसीटी लैब अथवा साइकिल स्टैण्ड जैसी विशेष सुविधा के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने प्रदेश के सभी डीएम के नाम पत्र जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...