प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। प्रदेश के 75 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का निर्माण तो हो ही रहा है उन परिषदीय स्कूलों में भी अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी जहां 2023-24 सत्र में छात्रसंख्या 500 से अधिक थी। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने 11 जून को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है। इन स्कूलों के परिसर में उपलब्ध भूमि के अनुसार अवस्थापना सुविधाओं जैसे साईकिल स्टैंड, एमडीएम शेड, लर्निंग बाय डूइंग हॉल, मल्टीपरपज हॉल, क्लब रूम, आईसीटी लैब, स्टाफ रूम, लाइब्रेरी आदि का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। प्रयागराज में ऐसे स्कूलों की संख्या 15 हैं जहां 2023-24 सत्र में छात्रसंख्या 500 से अधिक थी। इनमें कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ (617 विद्यार्थी), कंपोजिट व...