नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारतीय शेयर बाजार में आज 13 अगस्त 2025 को 500 से ज्यादा कंपनियां अपने जून क्वार्टर (Q1 FY26) के नतीजे पेश करेंगी। इनमें तेल-गैस, फाइनेंस, टूरिज्म, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज पहले ही नतीजे जारी कर चुके हैं, लेकिन आज का दिन BPCL, IRCTC और मुथूट फाइनेंस जैसी कंपनियों के लिए खास है।तीन बड़े नाम जिन पर सबकी नजर1. भारत पेट्रोलियम (BPCL) क्यों है अहम? सरकारी तेल कंपनी BPCL आज Q1 नतीजे जारी करेगी। ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध लाभ Rs.6,677.4 करोड़ और रेवेन्यू Rs.1.04 लाख करोड़ रहने की उम्मीद है। शेयर परफॉर्मेंस: पिछले 6 महीने में शेयर 24.46% चढ़ा, लेकिन हाल में गिरावट देखी गई। 12 अगस्त को शेयर Rs.317.55 पर बंद हुआ। रिस्क फैक्ट...