सीवान, फरवरी 24 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बगौरा गांव के शिवाला स्थित बाबा उमानाथ का मंदिर में महाशिवरात्रि की शाम भव्य शिव बारात निकलती है। शिव बारात में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पुरूष व महिलाएं शामिल होते हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के रंग-रोगन व सफाई के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि की शाम मंदिर की सजावट भव्य रूप से की जाती है। 11 आचार्य बैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव पार्वती विवाह को सम्पन्न कराया जाता है। महिलाओं द्वारा मंगल गीत भी गए जाते है। मंदिर में बगौरा, कोड़र, ईटहरी, बेनौत, डोहर, दपनी, शेरही, मंछा, मदारीचक, बंगरा, नन्दू टोला सहित कई गांव के श्रद्धालु बाबा उमानाथ की पूजा अर्चना करने आते हैं। 500 वर्ष पुराना शिव मंदिर है शिवाला बगौरा में बाबा उमानाथ शिव मंदिर शिवाला, बगौरा करीब 500 वर्ष पुराना ह...