गढ़वा, जुलाई 4 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के पुरैनी गांव स्थित कर्बला आस्था और विश्वास का एक ऐतिहासिक केंद्र बन चुका है। बताया जाता है कि यह कर्बला 500 वर्षों से भी अधिक पुराना है। ग्रामीणों का मानना है कि यहां सच्चे दिल से मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं। यही वजह है कि यहां सालभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है लेकिन मुहर्रम के महीने में यह स्थल विशेष रूप से गुलजार हो उठता है। मुहर्रम की चांद रात से लेकर अंतिम दिन तक यहां फातिहा खानी और चादरपोशी का सिलसिला चलता रहता है। विशेष रूप से मुहर्रम की सातवीं तारीख को यहां विशाल जनसमूह उमड़ता है, जब हजारों की संख्या में जायरीन कर्बला पहुंचते हैं। हुसैन मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर मकसूद अंसारी ने बताया कि सातवीं तारीख को कर्बला में बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं। उनके ल...