जामताड़ा, सितम्बर 29 -- 500 वर्षों से हो रही है मंझलाडीह दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना बिंदापाथर,प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत स्थित मंझलाडीह गांव में स्थापित दुर्गा मंदिर अति प्राचीन एवं क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र है। इस मंदिर का इतिहास काफी पराना है। मंदिर की स्थापना लगभग 553 वर्ष पूर्व हुइ थी। मंदिर की स्थापना के बारे में सिंह परिवार के द्वारा बताया कि यह मंदिर प्राचीन काल में हमारे वंशज स्व आनंद सिंह के द्वारा पंश्चिम बंगाल के बीरभुम जिला के खैराडीह स्थित दुर्गा मंदिर से पालकी (झुला) से लाकर मंझलाडीह गांव में दुर्गा मंदिर की स्थापना किया गया था। स्व0 सिंह के वंश वृद्धि नहीं होने के कारण वह मां दुर्गा की आराधना कर इस मंदिर की स्थापना किया गया था। मंदिर स्थापना होने के बाद ही पुत्र प्राप्त हुआ जिसका नाम द...