गौरीगंज, नवम्बर 25 -- अमेठी। संवाददाता अयोध्या में श्री राम मंदिर पर ध्वजारोहण को लेकर अमेठी जिले में भी उत्साह का माहौल रहा। साधु संतों, राम मंदिर आंदोलन में जेल जाने वाले लोगों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान जारी कर कहा कि धर्म ध्वज की प्रतिष्ठा भारतीय सभ्यता आस्था और राष्ट्रीय एकात्मकता का अद्वितीय प्रतीक है। सगरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी स्वामी ने कहा कि मेरी तपस्या पूर्ण हुई। ध्वज का आरोहण रामराज्य और हिंदू राष्ट्र का उद्घोष है। ध्वजारोहण को लेकर लोगों के उद्गार ''नवभारत की चेतना, संस्कृति और पराक्रम के पर्याय भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में आज सम्पन्न हुआ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर पवित्र धर्म-ध्वज की प्रतिष्ठा का समारोह भारतीय सभ्यता, आस्था और राष्ट्रीय एकात्मता का अद्वितीय प्र...