बक्सर, नवम्बर 18 -- फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। स्थानीय रोटरी जगदीश आई अस्पताल में 500 मरीजों की मुफ्त आंखों की जांच हुई। जांच में दो सौ ऐसे मरीज पाए गए, जो मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। उन मरीजों की आंखों के ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। चयनित मरीजों का मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा और फेको विधि से उनके आंखों में लेंस लगाया जाएगा। रोटरी के तरफ से आयोजित इस शिविर में इसके संयोजक रोटेरियन प्रदीप कुमार जायसवाल, अध्यक्ष डा. दिलशाद आलम, सचिव एसएम शाहीद मौजूद रहे। आंखों का ऑपरेशन और लेंश प्रत्यारोपण डा. ईश्वरी पटेल के द्वारा किया गया। इसके संयोजक ने बताया की ऑपरेशन के बाद उन्हें ठहरने और भोजन के लिये मुफ्त व्यवस्था की गई है। सहयोगी के रूप में अस्पताल के प्रबंधक अजीत जायसवाल, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...