जहानाबाद, अगस्त 2 -- अरवल निज संवाददाता। उत्पाद विभाग द्वारा 500 लीटर देसी और 38 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। उत्पाद थानाध्यक्ष परशुराम प्रसाद यादव ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा जप्त देसी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावे 17 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उत्पाद थाना में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है। शराब कारोबारी का एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी रंजन कुमार मदन सिंह के टोला के रहने वाला है। मनराजू सिंह बैदराबाद एवं विकास कुमार ओझा बिगहा का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...