अमरोहा, सितम्बर 21 -- शनिवार को मंडी समिति में आयोजित भाकियू असली की मासिक पंचायत में वक्ताओं ने आगामी पेराई सत्र के लिए प्रति कुंतल गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित करने की मांग की। तहसील अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह ने तहसील क्षेत्र के गांवों में सफाई कार्य पूरी तरह ठप होने का आरोप लगाया। गंदगी एवं जलभराव की वजह से गांवों में बीमारी फैलने की आशंका जताई। क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक कराने की गुहार लगाई। पंचायत की अध्यक्षता शराफत अली व संचालन गोवर्धन सिंह ने किया। इस दौरान जय सिंह, शौकीन अहमद, ब्रह्मपाल सिंह, अबरार अहमद, रमेश चंद्र, खुशीराम, रणवीर सिंह, धन सिंह, गोपीचंद, गंगासरन सिंह, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...