बदायूं, मई 23 -- पारिवारिक विवाद के चलते पिता ने बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली के छर्रे सीने और कंधे में लगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावा में गुरुवार की शाम निजी नलकूप की आपासी के 500 रुपये के लेन-देन को लेकर पिता चंद्रकेश यादव का बेटे संजय यादव से विवाद हो गया। संजय यादव ने रुपये देने से मना कर दिया, जिसके बाद वह गांव बिजोरी के जंगल में स्थित नलकूप पर चला गया और जाकर लेट गया। इधर,पीछे से पहुंचे पिता चंद्रकेश यादव ने तमंचे से गोली चला दी। गोली के छर्रे संजय यादव उर्फ संजू 23 वर्ष के कंधे और सीने में लगे। फायर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर...