अलीगढ़, अप्रैल 28 -- 500 रुपये के कमीशन पर तमंचों की खरीद-फरोख्त करते थे आरोपी - क्वार्सी क्षेत्र में चाय की दुकान पर फायरिंग की घटना झूठी निकली, दो लोग दबोचे अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पांच दिन पहले चाय की दुकान पर फायरिंग की घटना के पर्दाफाश के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी तमंचों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। दुकान पर असमाजिक तत्व इकट्ठा होते हैं। वहीं पर आरोपी 500 रुपये से एक हजार रुपये की कमीशन पर तमंचो की खरीद फरोख्त भी करते थे। 24 अप्रैल को मौलाना आजाद नगर निवासी शमशाद अपने दोस्त जहीर व दानिश के साथ धौर्रामाफी पुलिया के पास चाय की दुकान पर खड़ा था। तभी दो बाइकों पर आए तीन युवकों ने गोली मार दी। मामले में शमशाद की मां की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने दुकान के पास के सीसीटीवी खंगाले। लेकिन, वहां कोई घटना नजर नहीं आई। घायल व दोस्तों के...