मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- मिर्जापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में 500 रुपए बकाया मजदूरी मांगने पर मजदूर की एक व्यक्ति ने पिटाई कर दी। लाठी-डंडे से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। मदनपुरा गांव निवासी अनिल पटेल का गाँव के ही आशीष पटेल पर मज़दूरी का पाँच सौ रुपये बकाया था। शनिवार को अनिल पटेल ने आशीष पटेल से बकाया मजदूरी मांगा। जिस पर आशीष आग बबूला हो गया। उसने मारपीट करते हुए अनिल के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...