अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में सेंट पीटर्स इण्टर कॉलेज अकबरपुर के ऑडोटोरियम में कक्ष निरीक्षक के साथ बैठक आयोजित हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने अवगत कराया कि परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है। जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11304 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सहायक केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। बैठक के दौर...