नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 21 -- 23 साल के टेक रिक्रूटर (नौकरी पर रखने वाला) ने पिछले दो सालों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डेटिंग एप्लीकेशन के जरिए 500 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी उनके निजी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें ब्लैकमेल करने के बाद उनसे पैसे ऐंठे हैं। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने चार्जशीट में कहा कि आरोपी तुषार सिंह बिष्ट ने ब्राजीलियाई मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की तस्वीरों का उपयोग करके खुद को अमेरिकी मॉडल के रूप में पेश किया। पुलिस ने वसूल की गई कुल राशि नहीं बताई है लेकिन इस महीने दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि वह ज्यादातर पीड़ितों से 5,000 से 10,000 तक की ठगी करता था। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए उपकरणों से पीड़ितों की 400 से अधिक निजी तस्वीरें और 68 वीड...