आगरा, जनवरी 15 -- कस्बा मोहनपुरा के समीपवर्ती गांव बेरी हरनामपुर में मकर संक्रांति पर महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्रीय दिव्यांगजनों और प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। स्वर्गीय ठाकुर ख़चेर सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला यादव, नायब तहसीलदार गरिमा सिंह और एडवोकेट नीलिमा चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजक समाजसेवी डॉ आर. बी.चौहान, सुधा चौहान एवं यूपी जेल्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही डॉ लक्ष्मी वर्मा, अर्चना सिंह और अंजलि राणा द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिलाओं औ...