मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने शनिवार देर शाम दिघरा-शेरपुर रोड में लीची बगान के पास से सरकारी अनाज लदे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक पर 500 बैग चावल लोड बताया जा रहा है। इस चावल को नारायणपुर रैक प्वाइंड से खादी भंडार स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में पहुंचना था। स्थानीय मार्केटिंग अफसर (एमओ) की निशानदेही पर ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस व एमओ की टीम कालाबाजारी से मामले के जुड़ाव की जांच कर रही है। पुलिस व एमओ को सूचना मिली थी कि सरकारी चावल की कालाबाजारी होने वाली है। इसी पर टीम शेरपुर पहुंची थी। इधर, विभागीय सूत्रों ने बताया कि दिन में नारायणपुर रैक प्वाइंट से एसएफसी गोदाम का चावल लदान होना था। इसकी देखरेख को तीन सहायक गोदाम प्रबंधकों की ड्यूटी रैक प्वाइंट पर लगाई गई थी। तीनों ने जिला प्रबंधक को...