आगरा, जून 20 -- महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की ओर से ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर का समापन शुक्रवार को लोहामंडी में हुआ। समर वेकेशन कोर्स में 500 से अधिक बालिकाओं ने भाग लेकर मेहंदी, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, क्राफ्ट जैसी व्यावसायिक कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना था। मुख्य अतिथि रुबी सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता है कि बेटियां आत्मनिर्भर बनें। निशुल्क प्रशिक्षण पाकर बेटियों को आर्थिक सहायता भी मिली। इसके साथ ही हुनरमंद भी बनी हैं। बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल ने कहा शिविर केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के भीतर आत्मविश्वास जग...