मथुरा, नवम्बर 10 -- बागेश्वर धाम सरकार द्वारा 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही दूसरी हिंदू एकता पदयात्रा के नौवें पड़ाव को लेकर रविवार को वृंदावन में हलचल देखी गई। मां वैष्णो देवी ग्राउंड एवं राधा गोविंद मंदिर परिसर का निरीक्षण बागेश्वर धाम के प्रमुख सेवक नितिन की टीम ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा, वामन भगवान महोत्सव समिति के संस्थापक श्याम शर्मा, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी नमामि गंगे ब्रज क्षेत्र संयोजक पंकज चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। पंडित संजय हरियाणा ने वृंदावन में पदयात्रा में मात्र 500 लोगों की अनुमति दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सनातन श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने वाल...