पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एयरपोर्ट से लेकर शीशाबाड़ी तक के कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। खासकर कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए रूटचार्ट एवं पार्किंग की व्यवस्था तो की ही गई है, इसके अलावा कई खास इंतजाम भी किए गए हैं। मसलन एयरपोर्ट से लेकर शीशाबाड़ी तथा सभी पार्किंग स्थलों एवं सभा तक पहुंचने वाले सभी रूटों पर कुल 500 ड्रॉपगेट बनाए गए हैं। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए विभिन्न जगहों पर कुल 300 ट्रॉली लगाई जा रही है। उसी तरह एयरपोर्ट से लेकर शीशाबाड़ी तक छोटे- बड़े कुल 1100 बेरिकेटिंग लगाए गए हैं। वैसे तो एयरपोर्ट से शीशाबाड़ी तक हैलीकॉप्टर के जरिए पीएम के पहुंचने के शेड्यूल निर्धारित है, परन्तु आपात स्थिति के लिए एक कंटीज...