गोरखपुर, सितम्बर 4 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 49 बेनीगंज रुद्रपुर वार्ड में दीवान बाजार न्यू कॉलोनी और उसके आसपास की तकरीबन 500 घरों में वैकल्पिक रूप से जलापूर्ति का इंतजाम जलकल ने कर दिया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की पहल पर त्परता दिखाते हुए नए ट्यूबवेल की स्वीकृति भी कर दी गई है। प्रभावित नागरिक अब जल्द से जल्द दीवान बाजार न्यू कॉलोनी के खराब ट्यूबवेल के रिबोर कराने की मांग कर रहे हैं। दीवान बाजार न्यू कॉलोनी का ट्यूबवेल पिछले एक माह से जलापूर्ति की दिक्कत खड़ी कर रहा था। नागरिकों की सूचना पर जलकल विभाग के अवर अभियंता धीरज वर्मा ने उसकी मरम्मत कराने के काई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। पिछले 12 दिन पहले एकदम से जलापूर्ति प्रभावित हो गई। जलकल ने गर्मी में जलापूर्ति की समस्या का संज्ञान लेते हुए 06 की संख्या में ...