बेगुसराय, जुलाई 26 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना के बस स्टैंड के समीप 24 जुलाई की सुबह नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड परिसर से 500 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद मामले का तार मणिपुर व भोजपुर से जुड़ गया। इसमें पहले दिन जहां नगर थाने की पुलिस ने एक आधार कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड व एक मोबाइल के साथ अंतरराज्यीय तस्कर वीरपुर थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी वैद्यनाथ सहनी का पुत्र दीपक सहनी उर्फ दीपक गुप्ता उर्फ दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। दीपक सहनी की निशानदेही पर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र से पारसनाथ गुप्ता का पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस हत्थे चढ़ा पंकज मूल रूप से बक्सर जिले के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है। बिहार एसटीएफ नार्कोटिक्स सेल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति क...