बुलंदशहर, जून 29 -- शादी के 22 साल बाद भी पति अतिरिक्त दहेज के रूप में 500 गज का प्लॉट और 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। विवाहिता ने पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हंस विहार, भूड़ निवासी कुसुम सिंह पत्नी रामवीर सिंह पुत्री जयप्रकाश ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 03 अप्रैल 2003 को उसका विवाह रामवीर सिंह पुत्र स्व. बाबू शंकर निवासी ईई-11 नई कालौनी कासिमपुर शंवर हाउस अलीगढ़ थाना जवा के साथ हुआ था। पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा करीब 20 लाख रुपये उपहार स्वरूप शादी में खर्च किया था। शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज में 500 गज का प्लॉट व 5 लाख रुपये ...